रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष रत्नों की मदद से जीवन में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इन रत्नों को धारण करने से व्यक्ति के जीवन सुख-शांति और खुशहाली आती है । वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 9 प्रकार के पत्थरों को नवरत्न भी कहा जाता है । पुखराज, नीलम, माणिक, पन्ना, मूंगा, गोमेद, मोती, लहसुनिया और हीरा । नवरत्न नौ ग्रहों के आधार पर होते हैं जैसे सूर्य के लिए “रूबी रत्न” ऐसे ही सब नौ ग्रहों के लिए नवरत्न होते है ।
यहाँ प्रत्येक राशि के लिए उसके अनुरूप रत्न दिए गए हैं:
मेष (Aries): माणिक्य (रूबी) – यह रत्न सूर्य को मजबूत करता है और इसे मेष राशि के जातकों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
वृषभ (Taurus): हीरा (डायमंड) – शुक्र ग्रह के लिए उपयुक्त होने के कारण वृषभ राशि के लोगों के लिए हीरा शुभ माना जाता है।
मिथुन (Gemini): पन्ना (Emerald) – बुध ग्रह को बलवान करने के लिए मिथुन राशि के जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए।
कर्क (Cancer): मोती (Pearl) – चंद्रमा की राशि कर्क के लिए मोती शुभ होता है।
सिंह (Leo): माणिक्य (रूबी) – सूर्य की राशि सिंह के लिए भी माणिक्य उत्तम है।
कन्या (Virgo): पन्ना (Emerald) – बुध की राशि होने के नाते कन्या राशि के लिए पन्ना सुझाया जाता है।
तुला (Libra): हीरा (डायमंड) – शुक्र की राशि तुला के लिए हीरा बेहतरीन रत्न है।
वृश्चिक (Scorpio): मूँगा (Coral) – मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक के लिए मूँगा अच्छा माना जाता है।
धनु (Sagittarius): पुखराज (Yellow Sapphire) – गुरु ग्रह की राशि धनु के लिए पुखराज पहनना शुभ होता है।
मकर (Capricorn): नीलम (Blue Sapphire) – शनि ग्रह की राशि मकर के लिए नीलम सुझाया जाता है।
कुम्भ (Aquarius): नीलम (Blue Sapphire) – कुम्भ राशि के लिए भी नीलम शुभ माना जाता है क्योंकि यह भी शनि की राशि है।
मीन (Pisces): पुखराज (Yellow Sapphire) – गुरु ग्रह की दूसरी राशि मीन के लिए भी पुखराज लाभदायक होता है।
प्रत्येक राशि के लिए रत्नों का चयन उनके शासक ग्रहों के अनुसार किया जाता है और इसे धारण करते है।
माणिक रत्न
मोती रत्न
पन्ना रत्न
हीरा रत्न
गोमेद रत्न
वैदूर्य/लहसुनिया रत्न
मूँगा रत्न
नीलम रत्न
पुखराज रत्न
पीला-हरा रत्न
अम्बर,तृणमूल रंग रत्न
जामुनी मणि/रत्न
अमेटराइन रत्न
निम्बू रंग का रत्न
रक्तमणि रत्न
लौहे व नीले रंग का रत्न
हरिताश्म रंग रत्न
नीलगुलाबी कुंजाइट रत्न
लाजवर्त नीला बहुमूल्य रत्न
चन्द्रकान्तमणि रत्न
गुलाबी लहसुनिया रंग रत्न
दूधिया पत्थर रत्न
पीला-हरा पत्थर
सनस्टोन रत्न
गुलाबी-लाल चमकीला रत्न
तंजानियाई पत्थर, रत्न
स्पाईनल रत्न
तुरमली पत्थर, रत्न
फिरोजा रत्न
जिरकॉन रत्न