ज्योतिष लेख

बसंत पंचमी

Category: Education
Date: 22 Jan 2026

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी पर सिर्फ मां सरस्वती की पूजा का ही नहीं बल्कि स्नान-दान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार जो कोई व्यक्ति बसंत पंचमी के दिन मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर श्रद्धा और विश्वास के साथ तीन डुबकी लगाता है और तीनों देवियों का ध्यान करते हुए उनकी प्रार्थना, मंत्र जप और दान करता है उस पर धन की देवी की पूरी कृपा बरसती है. मान्यता है कि इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कलम, कॉपी या फिर उसकी पढ़ाई के लिए फीस आदि के लिए धन का दान करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और उसे सुख, सौभाग्य और सफलता प्रदान करती हैं.बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना गया है. तमाम तरह के शुभ और धार्मिक-मांगलिक कार्यों के लिए यह दिन अत्यंत ही शुभ माना गया है. ऐसे में यदि आप किसी कार्य की नई शुरुआत करना चाहते हैं या फिर मांगलिक कार्य जैसे अन्नप्राशन, मुंडन, सगाई या फिर विवाह तो आप बेझिझक इस दिन कर सकते हैं.बसंत पंचमी के किस पूजा या दान से मां सरस्वती अपने भक्तों का कल्याण करती हैं,मां सरस्वती का चित्र या फिर सरस्वती यंत्र को विधि-विधान से पूजा करवाकर स्थापित करना चाहिए और उसके बाद नियमित रूप से धूप-दीप दिखाते हुए उनकी प्रार्थना करनी चाहिए। मान्यता है मां सरस्वती की पूजा करने से साधक की बुद्धि और विवेक बढ़ता है। 

पूजा का मुहूर्त--- बसंत पंचमी तिथि 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को पड़ रही है । सरस्वती पूजा मुहूर्त सुबह 07:13 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक रहेगा।

WhatsApp Chat Icon